Jharkhand Ration card Apply Kaise krna hai or kaise aap log is mai online form bhare gey puri jankari key liye is post ko pura padho.
Jharkhand Ration card Apply online Details
Jharkhand Ration card Apply कैसे आप लोगों को अप्लाई करना है क्या तरीका है वह सब कुछ हमने आप लोगों को इस लेख में बताया है तो इसलिए को आप लोग पूरा पढ़ें और पूरी जानकारी लेने के बाद ही आगे बढ़े जिससे आप लोग अपना राशन कार्ड बेहद आसान तरीके से बनवा सकते हैं|
Jharkhand Ration card apply बनवाने के लिए आप लोगों के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए उनमें से कुछ दस्तावेजों की डिटेल्स मैंने दी है उनमें से आप लोगों के पास जो भी दस्तावेज हो मैं आप लोग अपना इसमें ऑनलाइन भेज सकते हैं|
जिसमें से सबसे पहले आता है आपका
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- यूआईडीएआई
अगर आप लोगों के पास इन तीनों में से कोई भी दस्तावेज हो तो आप लोग उनकी फोटो खींचकर इसमें अपलोड कर दें और अपलोड करने के बाद आप लोग इसको सबमिट कर दें|
एक चीज जो सबसे खास आप लोगों को इस में ध्यान देने वाली है वह यह है कि महिला मुखिया के नाम पर ही आपका राशन कार्ड बनेगा अगर आप लोगों के घर में 18 साल से ऊपर के कोई भी महिला मुखिया नहीं है तो कोई पुरुष अपने नाम से भी राशन कार्ड बनवा सकता है|
मगर उसकी राशि सामग्री हटा दी जाएगी और राशन कार्ड से 18 साल से ऊपर वालों के लिए ही बनेगा इसमें 18 साल से कम बच्चों के नाम लिखे जाते हैं जैसे उनके परिवार के सदस्य एवं सभी लोगों का नाम इसमें लिखा होना चाहिए और उनकी उम्र और उनकी जन्मतिथि ऐसी पूरी जानकारी आप लोगों के राशन कार्ड में लिखी होनी चाहिए|
Jharkhand Ration card apply click here
जब आप लोग ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे राशन कार्ड बनवाने के लिए तब आप लोगों के सामने यह कुछ ऑप्शन आएंगे उनमें से आप लोगों को अपने राशन कार्ड में जो भी करवाना हो आप इसी पर क्लिक करके बनवा सकते हैं जैसे मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप अपना राशन कार्ड झारखंड ऑनलाइन बनवा सकते हैं|
- डीलर बदलना
- परिवार के सदस्य को जोड़ना
- परिवार के सदस्य को हटाना
- नाम में सुधार करना
- कार्ड का प्रकार बदलना
- मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन
- बैंक अकाउंट नंबर में सुधार या परिवर्तन
- यूआईडी में सुधार या परिवर्तन
Steps to Apply Jharkhand Ration card
दोस्तों मैं कुछ आप लोगों के स्टेप्स पता होगा जिसको आप लोगों को पूरा फॉलो करना है और पूरा पढ़ कर ही आप लोग आगे बढ़ें इसमें से आप लोगों को सारे स्टेप्स फॉलो करने हैं जिससे आप लोग बेहद आसान तरीके से अपना राशन कार्ड ऑनलाइन भरवा सकते हैं अगर आप लोग अपना कोई भी इसमें से छोड़ देते हैं तो आप लोगों को राशन कार्ड बनवाने में परेशानी आ सकती है|
- वेबसाइट खुल जाने के बाद आप लोगों को सबसे पहले प्रोसीड के ऊपर क्लिक करना है उसके ऊपर देने के बाद आप लोगों के सामने एक ऑप्शन बनकर आएगा जिसमें लिखा होगा Registration number और दूसरे नंबर पर लिखा होगा मोबाइल नंबर|
- आप लोगों को इन दोनों में से किसी के ऊपर भी कुछ भी डिटेल भरने की आवश्यकता नहीं है आप लोगों को करना क्या है कि जो ऊपर दिया गया है ऑप्शन जिस पर लिखा होगाclick here to book your slot Allotment limit is increased every hour.
- क्लिक करने के बाद आप लोगों के सामने एक बहुत बड़ा कंट्रोल बंद कराया जाएगा जिसमें आप लोगों से आपका मोबाइल नंबर पूछेगा और उसमें कुछ डिटेल्स धर्म आएगा इससे यह होता है कि कई सारे लोग फेक राशन कार्ड बनवाते हैं नकली राशन कार्ड बनवाते हैं|
- राशन प्राप्त करते हैं तो झारखंड सरकार द्वारा ही नया निर्णय लिया गया है जिससे आप लोग पहले मोबाइल नंबर से ओटीपी भरने के बाद ही आप लोग अपना राशन कार्ड आगे भरवा सकते हैं|
- ओटीपी को भर देने के बाद आप लोगों को समेट के ऊपर क्लिक कर देना आप लोगों का रजिस्ट्रेशन नंबर मैसेज के द्वारा आपके मोबाइल में आ जाएगा उस रजिस्ट्रेशन नंबर को आप लोगों को सबसे पहले वाली स्क्रीन जो खुली होगी उस पर आ जाना है उस पर आने के बाद आप लोग उसमें रजिस्ट्रेशन नंबर अपना भर देना है और मोबाइल नंबर देने के बाद सबमिट कर देना|
- सम्मिट के ऊपर जैसे ही आप लोग क्लिक करेंगे आप लोगों के सामने एक बहुत कंट्रोल बनकर आ जाएगा उसमें आप लोगों को अपनी पूरी जानकारी भरनी है महिला मुखिया का नाम आधार कार्ड नंबर उमर पति या पिता का नाम बच्चों के नाम उनकी उम्र आपका घर का एड्रेस जो आपके आधार कार्ड में लिखा हो एक पासपोर्ट साइज फोटो और बची हुई पूरी जानकारी भी आप लोगों को अच्छी तरीके से और बिल्कुल सावधानी से|
- आप लोगों को जानकारी भर देने के बाद समित के ऊपर क्लिक कर देना है इसमें आप लोगों का अपनी बैंक डिटेल भरनी है जिस बैंक में आपका खाता खुला हो संख्या नंबर उसका आईएफएससी कोड नंबर घर का गांव का कोड सब कुछ देने के बाद आप लोगों को फाइनल कर देना|
- आप लोगों का राशन कार्ड बन जाएगा और आप लोग अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं|
दोस्तों अब जान लेते हैं कि राशन कार्ड झारखंड के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है और कौन अप्लाई नहीं कर सकता है|
- जिसकी सरकारी नौकरी लगी हो वह राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है
- जिसके यहां पर मासिक आय 50000 से ऊपर हो वह राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है
- जो झारखंड का निवासी नहीं हो वह भी राशन कार्ड के लिए अप्लाई नहीं कर सकता है
दोस्तों अगर आप लोगों को अपना Jharkhnad Ration card apply करने में कोई भी परेशानी आती है तो आप लोग हमको कमेंट करके बता सकते हैं हम आप लोगों की कमेंट बॉक्स में आप मदद करेंगे जिससे आप लोग अपना राशन कार्ड बनवा सके|