Bhulekh delhi कैसे देखें क्या है पूरा तरीका हम आप लोगों को बताएंगे इस लेख में उसके लिए आप लोगों को पूरा पोस्ट पढ़ना होगा और इसकी पूरी जानकारी आप लोगों को मिल जाएगी जिससे आप लोग बेहद आसानी से अपना भूलेख दिल्ली देख सकते हैं वह भी घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल या लैपटॉप से|
दोस्तों जैसे कि आप लोगों को पता है कि ज्यादातर सारी चीजें दिल्ली सरकार की तरफ से अब ऑनलाइन कर दी गई है और आप लोग भी आप घर बैठे अपनी सारी सुविधाओं का आनंद उठा सकते हैं और दिल्ली सरकार की तरफ से जो चीजें ऑनलाइन करी गई उसमें से ज्यादातर चीजें आप लोगों को फ्री में प्रोवाइड करवा दी जाती हैं|
Bhulekh delhi khasra khatauni online check
आजकल हर कोई यह जानना चाहता है कि उसकी जो जमीन को खरीदना है उसका असली मालिक कौन है और यह हर कोई अपने जाने की इच्छुक रखता है कि जो जमीन के कागजात उसने दिए हैं और जो उसने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है वैसा ही नाम से अभी तक हुआ है कि नहीं हुआ है और इससे आप लोग यह भी पता लगा सकते हैं कि आप का रजिस्ट्रेशन हुआ है भी कि नहीं हुआ है|
अगर आप लोग भी यही सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो आप लोगों को करना क्या है अब हमें आप लोगों को इस पोस्ट में लिखा हुआ बताऊंगा जिससे आप लोग बेहद आसानी से अपने घर बैठे यह सारा काम आसानी से कर सकते हैं|
Bhulekh delhi khasra khatauni link
सबसे पहले आप लोगों को जो ऊपर एक लिंक दिया गया है जिस पर लिखा हुआ है |Bhulekh delhi khasra khatauni link दिल्ली खसरा खतौनी लिंक इसके ऊपर आप लोगों को क्लिक करना है जैसे आप लोग इसके ऊपर क्लिक करेंगे आप लोग जाएंगे जहां पर आप लोगों को अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी और कुछ जानकारी में क्या-क्या भरना होगा वह हम आप लोगों को आगे बताते हैं|

Steps for khasra khatauni online check delhi
दूसरे से कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिनको आप लोगों को फॉलो करना है
जैसे ही आप लोग उस लिंक पर क्लिक करेंगे आप लोग इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे उसमें आप लोगों को कई सारे डिवीजन देखने को मिल जाएंगे उन डिवीजन में से आप लोगों को अपना एक चुनना है जैसे साउथ दिल्ली नॉर्थ दिल्ली ऐसे कई सारे ऑप्शन में लिखे आप लोगों को मिल जाएंगे बाकी आप लोगों को अगर गांव के रहने वाले हैं तो उसमें आप लोगों के गांव के हिसाब से भी अपना डिवीजन चुनना है|
जैसे ही आप लोग अपना डिवीजन चुनकर फिनिश करेंगे आप लोगों के सामने एक नया ऑप्शन बनकर आ जाएगा जिसमें आप लोगों को अपना जगह का नाम सुनना है जगह के नाम के पास है
आप लोग अपना गांव के रहने वाले हैं तो आप लोगों को अपना मौजा चुनना होगा जिसमें आप लोगों को लिखा मिल जाएगा आपके पूरे गांव का नाम ग्राम पंचायत का नाम और बाकी डिटेल्स भी आप लोगों का आगे नहीं मिलती चली जाएंगी उसमें से आप लोगों को अपनी सारी जानकारी सिलेक्ट करते जाना है और सेलेक्ट करने के बाद आगे बढ़ते चले जाएंगे|

अगर आप लोगों को अपना खाता संख्या याद हो तो आप लोग इसमें अपना खाता संख्या लिखकर डायरेक्टरी सर्च कर सकते हैं| मगर आप लोगों को खाता संख्या याद नहीं है तो आप लोगों को बहुत आसानी से वह भी कर सकते हैं बस आप लोगों का अपना नाम उसमें लिख कर सर्च पर डाल देना है उसके बाद आप लोगों को अपना ग्राम सुनना है ग्राम सुनने के बाद आप लोगों को अपना पंचायत तहसील सब कुछ उनके भर देने के बाद आप लोगों का खाता संख्या खसरा संख्या सारी संख्या निकल कर आ जाएंगी और आप की पूरी डिटेल आपको मिल जाएगी|
अगर आप लोगों के पास खसरा संख्या है तो आप लोग उससे भी बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन को देख सकते हैं आप लोगों को करना क्या है कि आप लोगों को सीधा सर्च करना है
Bhulekh delhi जैसे ही आप लोग भूलेख दिल्ली सर्च करेंगे आप लोगों के सामने जो वेबसाइट खोल कर आएगी उसको ओपन करके बाद आप लोगों को जैसे ही सेलेक्ट करेंगे आप लोगों के सामने आएगा उसमें आप लोगों को अपने कुछ डिटेल्स भरनी है डिटेल कैप्चा कोड आएगा|
कैप्चा कोड * के जैसे ही आप लोग अपना स्को सम्मिट करेंगे आप लोगों के सामने आपकी पूरी जानकारी पर लिखकर आ जाएगी उसमें आप लोगों को अपना मैं भी देखने का ऑप्शन मिल जाएगा दोस्तों जैसे कि आप लोग जानते हैं दिल्ली सरकार की तरफ से जो योजना दी गई है उसमें आप लोगों को लाइव मैप देखने का ऑप्शन मिल जाएगा जिससे आप लोग ऑनलाइन लाइव मैप देख सकते हैं कि आप लोगों की खेती किस जगह पर है|
उसमें आप लोग डायरेक्ट ली वहीं पर अपना हेक्टेयर कन्वर्ट कर सकते हैं और आप लोग बिगा में भी अपनी जमीन को देख सकते हैं|
डाउनलोड्स ऊपर जैसे ही आप लोग के लिए करेंगे आप लोगों का वह मैप डाउनलोड हो जाएगा और उसका आप लोग आसानी से प्रिंट आउट निकाल कर देख सकते हैं|
आप लोग इस वेबसाइट की मदद से पूरे दिल्ली शहर की खसरा खतौनी नाम डिटेल सब कुछ बेहद आसानी से निकाल सकते हैं अगर आप लोग चाहते हैं कि आप लोगों को पता चलता रहे कि यह कि जमीन किसके नाम पर कितने समय हो रही है तो आप लोग वह भी बेहद आसानी से इसमें पता लगा सकते हैं|
जिससे अगर आप लोगों को जमीन खरीदने की इच्छा है तो आप लोग में जमीन बेहद आसानी से खरीद सकते हैं|
दोस्तों दिल्ली सरकार से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी अगर आपको चाहिए वह तो हमारी वेबसाइट पर दोबारा आए हमको आपको आपकी दिल्ली सरकार से जुड़ी हुई सारी जानकारी आप लोगों को एक बार में मिल जाएगी अगर इस पोस्ट में आप लोगों को कोई भी परेशानी आई हो तो आप हमको कमेंट करके बेहद आसानी से पूछ सकते हैं|
delhi free ration card apply online 2020